Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सनातन संघ ब्रेकिंग न्यूज --- हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिन्दू के खिलाफ जारी किए वारंट के विरोध में जल्दी होगा आंदोलन

 खबर जिला एटा के नगर अवागढ़ की हे जहा लोहार मंदिर,अवागढ़ एटा पर पदाधिकारीओ की बैठक शाम 3 बजे रखी गई जिस बैठक में सबकी सहमति से निर्णय लिया गया कि अगर अध्यक्ष शुभम् हिन्दू के विरुद्ध जो एसडीएम जलेसर द्वारा वारंट जारी किया गया है वह 2 दिन के अंदर निरस्त नहीं किया गया तो हिन्दू एकता समूह आन्दोलन को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।साथ में हर्ष शर्मा को नगर अध्यक्ष अवागढ़ , सुदीप झा जिला उपाध्यक्ष एटा, प्रियांशु ठाकुर को नगर महासचिव फरिहा , बीटू यादव नगर उपाध्यक्ष फरिहा नियुक्त किया गया ।

हिन्दू एकता समूह के संस्थापक शुभम् हिन्दू ने कहा कि थाना प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है कि ब्लॉक में बनी अवेध मजार की शिकायत की वजह से किया गया हे तो हम कहेना चाहते हे कि अगर हम अवैध मजार की आवाज उठाते हे तो उल्टा हमारे खिलाफ  ही कार्यवाही की जाती है योगी जी की सरकार में जहां अवैध ढांचों को तोड़ने की बात की जाती है और यहां जनसुनवाई पर शिकयत करने पर संगठन के अध्यक्ष पर कार्यवाही की जाती है हम प्रशासन से यह पूछना चाहते हे कि क्या संगठन का कोई  कार्यकर्ता मजार पर गया या कोई बात किसी ने कही नही तो फिर किस आधार पर आपने यह कार्यवाही की हे ।बिना कोई बात के अवागढ़ पुलिस ने जो कार्यवाही की हे वह निंदनीय हे आज प्रशासन बिना बात की छोटी कार्यवाही कर रहा है कल हो सकता हे फर्जी बड़े मामले में भी फसाने का कार्य किया जा सकता हे । अगर यह वारंट निरस्त नहीं किया जाता तो हिन्दू एकता समूह आंदोलन को बाध्य होगा ।इस मौके पर मुकेश फौजी, दीपक शर्मा, दीपेंद्र सिंह , अतुल लुहार ,विष्णु ठाकुर, वीटू यादव, प्रियांशु ठाकूर, राजू ,श्री राम , अजय अगरिया, हर्ष शर्मा , सुदीप झा, राहुल , शिवम् झा, विशाल सिंह, बॉबी झा,आदि गौ सेवक मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ