एटा/जैथरा। राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद एटा की मासिक बैठक अलीगंज तहसील के जैथरा विकास खण्ड स्थिति श्री मनोहर सिंह महाविद्यालय में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश सह प्रभारी विजय राजपूत रहे।कार्यक्रम संयोजक जैथरा विकास खण्ड के अध्यक्ष आलोक राजपूत रहे।बैठक की अध्यक्षता कॉलेज के मैनेजर/ग्राम प्रधान भूप सिंह राजपूत ने की। और संचालन जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी एडवोकेट, विकास मित्र ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विजय राजपूत ने कहा कि एकता में शक्ति होती है इसलिए हमें एक और नेक रहना चाहिए। अपने बच्चो को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलानी चाहिए। उन्होने छात्रों से रुबरु होते हुए उन्हें सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ0सर्वेश राजपूत ने कहा कि हमे इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में बड़चड़कर भाग लेना चाहिए। स्वामी राजवीर सिंह ने कहा कि संगठित रहोगे, तो हर क्षेत्र में प्रोग्रेस करोगे। जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार लोधी एडवोकेट ने कहा  कि संगठन, शिक्षा और राजनीति ये सभी एक दूसरे के पहलू हैं इसलिए हमें इन तीनो में बड़चड़कर भाग लेना चाहिए।कार्यक्रम के अध्यक्ष भूप सिंह राजपूत ने कहा कि प्रत्येक घर में शिक्षा का दीपक जलाएं, अपने बच्चों को पढ़ाए। कार्यक्रम में स्वामी रामनाथ सिंह, व राजवीर सिंह ने सभी को आशीष वचन कहे।

कार्यक्रम में उपस्थित ब्लाक अध्यक्ष आलोक राजपूत, शिवनंदन सिंह, विपिन राजपूत, चंद्रहास राजपूत, अवधेश राजपूत, मंजेश, शिव मोहन, बलराम, एवरन सिंह, ज्ञान सिंह, शेर सिंह, पवन कुमार, मुकेश, अजीत लोधी, देवीसिंह, उमेश, अनार सिंह, संतराम, सूरज सिंह, विपिन, राकेश राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे।