एक हजार से ज्यादा साधु-संत हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार होकर निकले हैं। ढोल नगाड़े, शंखनाद और पुष्पवर्षा से स्वागत किया जा रहा है।
महाकुंभ के लिए आज तपोनिधि श्री पंचायती आनंद अखाड़े की पेशवाई निकली है। एक हजार से ज्यादा साधु-संत हाथी, घोड़े, ऊंट और रथ पर सवार होकर निकले हैं। ढोल नगाड़े, शंखनाद और पुष्पवर्षा से स्वागत किया जा रहा है। संतों के बीच नरमुंड की माला पहले नर-पिशाच के रूप में कलाकार करतब दिखा रहे हैं। कलाकारों ने त्रिनेत्र से आग के गोले छोड़े। यह नजारा देख लोग दंग हो गए। नरमुंड की माला पहनकर शिव बराती बने कलाकारों ने जमकर तांडव किया
0 टिप्पणियाँ