इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह मौजूद रहे भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान के लिए कई सुझाव प्रस्तुत किए। उन्होंने किसानों के हितों की रक्षा और उनकी समस्याओं के स्थायी समाधान पर बल दिया और सरकार से स्वामी नाथन को लागू जल्द से जल्द करने की अपील की।कार्यक्रम में कृषि उपनिदेशक रोहतासकुमार ने सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने किसानों को बीज पर अनुदान और कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने की प्रक्रिया के दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कृषि से संबंधित योजनाओं एवं लाभकारी नीतियों की जानकारी प्राप्त की यह आयोजन किसानों के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है जिसमे साजन देव वार्ष्णेय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा ने कहा की किसानों के हित मे भी सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए, जिससे हमारे किसान अन्न दाता को अपनी मेहनत का पूर्ण फल मिलता रहे।कार्यक्रम के अंत मे धीरेंद्र सोलंकी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय पधाधिकारियो का हार्दिक वंदन अभिनंदन किया
0 टिप्पणियाँ