अमरोहा : मोहल्ला कुरैशी वाल्मीकि में तरहवीं की दावत के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी दी गई। सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। पथराव की घटना से मोहल्ले में भगदड़ मच गई। लोगों ने घरों में छिपकर जान बचाई। मामले में पुलिस ने 20 नामजद समेत 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
अमरोहा के मोहल्ला कुरैशी वाल्मीकि बस्ती में दिलीप और सतीश के परिवार रहते हैं। एक दिसंबर की रात मोहल्ले में तेरहवीं की दावत का कार्यक्रम चल रहा था। दावत में पक्षों में मारपीट हो गई। जमकर लाठी-डंडे चले और दोनों परिवारों के लोगों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।
0 टिप्पणियाँ