Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ads header

सनातन संघ ब्रेकिंग न्यूज ----- किसान गौरक्षक सेवा दल ने पक्की नहर से गाय को बाहर निकाला

 एटा/मारहरा। उत्तर प्रदेश सरकार भले ही गोवंश संरक्षण का दावा करती हो लेकिन उनकी दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है विकास खण्ड क्षेत्र के गांव कुटैना माफी स्थित हजारा पक्की नहर में एक निराश्रित गाय दस दिन पूर्व गिर गई थी । लेकिन स्थानीय लोगों के साथ किसी ने भी गाय को बाहर निकलवाने का प्रयास नहीं किया । बाद में किसान गौ रक्षक सेवा दल के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । कड़ी मशक्कत के बाद गाय को सुरक्षित बाहर निकाला । लेकिन अधिक समय तक पानी में रहने के कारण गाय की हालत गंभीर हो चुकी थी । जिसके  बाद मौके पर ही पशु चिकित्सक द्वारा गाय को दवा लगवाई गई। और फिर बाद में उसको सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया । जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ने बताया की पक्की हजारा नहर की पटरी के दोनों तरफ जाल या रेलिंग ना होने के कारण गौवंश जीवों के गिरने की समस्या प्रतिदिन बढ़ रही है जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर पक्की नहर के दोनों तरफ रेलिंग या जाल लगाने की मांग करेंगे इस मौके किसान गौरक्षक सेवा दल के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा मौहर सिंह दर्शन विकास रविंद्र अंकित सतीश विकास पुष्पेंद्र संदीप सुमित राजपूत भानु दिनेश आदि गौ रक्षक मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ