DELHI : संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ गया, लेकिन सोमवार को सहमति बनने के बाद मंगलवार को संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चली। हालांकि विपक्ष अभी भी अदाणी, संभल हिंसा, मणिपुर मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है।
आज कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला किसानों को फसलों की एमएसपी गारंटी देने पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश करेंगे। संसद के हंगामेदार रहने की उम्मीद है।
संभल पर श्रेय की राजनीति
राहुल गांधी के आज संभल जाने पर सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि 'हमारी पार्टी पहले ही वहां जाने की कोशिश कर चुकी है, लेकिन हमें इजाजत नहीं मिली थी और वे (राहुल गांधी) अब जा रहे हैं।'
सुखबीर बादल पर हमले को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में अकाली दल नेता सुखबीर बादल पर गोली चलने की घटना की निंदा की। उन्होंने घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने उपराष्ट्रपति के बयान पर कहा- हम भी वो ही सवाल पूछ रहे हैं
एक कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया कि किसानों से किए गए वादे सरकार क्यों पूरे नहीं कर रही है? वादा निभाने के लिए हम क्या कर रहे हैं? उपराष्ट्रपति का यह वीडियो वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर कांग्रेस ने भी चुटकी ली है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि 'हम उपराष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। वह राज्यसभा के अभिभावक और संविधान के संरक्षक हैं। जो सवाल उन्होंने पूछा है, वह कांग्रेस भी प्रधानमंत्री से पिछले चार-पांच साल से पूछ रही है। हम भी इस पर चर्चा चाहते हैं और हमने नोटिस भी दिए हैं। हमें खुशी है कि उपराष्ट्रपति ने भी ये सवाल उठाया।'

0 टिप्पणियाँ